एटा। अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित डाक बंगला के प्रतीक्षालय में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव सरसोतिया जगदीश निवासी 40 वर्षीय विजयपाल के रूप में हुई है, जो जयपुर से काम कर घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजयपाल जयपुर में मजदूरी करता था और बृहस्पतिवार देर शाम को बस से उतरकर डाक बंगला के प्रतीक्षालय में आकर रुक गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह प्रतीक्षालय में सो गया था। शुक्रवार सुबह वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे अचेत अवस्था में देखा, जब उसने कोई हरकत नहीं की तो पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची अलीगंज थाना पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक और सन्नाटा व्याप्त है।