आगरा, उत्तर प्रदेश – एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक दलित समाज की बारात पर ठाकुर समाज के दबंगों ने हमला कर दिया। बारात मथुरा से आई थी और जैसे ही दूल्हा चढ़ने की रस्म हो रही थी, डीजे की आवाज को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और लाठी-डंडों तक पहुंच गया।
डीजे की आवाज बनी विवाद की वजह
जानकारी के अनुसार, तेज डीजे की आवाज को लेकर ठाकुर समाज के लोगों ने आपत्ति जताई और डीजे की आवाज कम करने की मांग की। लेकिन दलित समाज के लोगों द्वारा बारात की रस्में जारी रखने पर गुस्साए दबंगों ने अचानक हमला कर दिया।
दूल्हे को बनाया निशाना
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मारपीट के दौरान दूल्हे को गिराकर बुरी तरह पीटा गया। वहीं, बारात में आए अन्य लोगों और घरातियों पर भी लाठियों से हमला किया गया।
दोनों पक्षों से लोग घायल
इस मारपीट में दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग डीजे के नाम पर बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच, FIR दर्ज
पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एत्मादपुर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जातिगत तनाव का संकेत
यह घटना केवल एक डीजे विवाद नहीं, बल्कि गंभीर सामाजिक असमानता और जातिगत भेदभाव की तस्वीर भी पेश करती है। दलित समुदाय की बारात पर इस तरह का हमला न सिर्फ सामाजिक सद्भाव को तोड़ता है, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।
मथुरा से आई इस बारात का सपना आगरा में टूट गया। डीजे की आवाज को लेकर हुए विवाद ने बारात को हिंसा में बदल दिया। अब सवाल यह है कि क्या सिर्फ एक डीजे की आवाज इतनी भारी थी कि दूल्हे को भी नहीं बख्शा गया?