जैथरा (एटा)। थाना क्षेत्र के गांव नगला छोटे में दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित परिवार की महिलाओं समेत कई लोगों के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने जैथरा थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गांव नगला छोटे निवासी विजयपाल सिंह पुत्र रामसनेही ने आरोप लगाया कि गांव के ही धीरेंद्र आदि उनकी पुश्तैनी जमीन गाटा संख्या 1639 /0.463 में जबरन कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस जमीन में वह आधे हिस्से के कानूनी हकदार हैं, लेकिन आरोपी पूरी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से जबरन घेराबंदी कर रहे हैं।
विजयपाल सिंह ने बताया कि जब उनके परिवार की महिलाओं – पत्नी शशि प्रभा, सुधा, रुचि और सिंटू ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। मारपीट से पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस से गुहार लगाई है कि दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें उनकी जमीन पर कब्जे से रोका जाए। इस संबंध में जैथरा थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।