जगन प्रसाद
आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव कीठम में विधवा और उसकी पुत्री पर परिवार के ही दबंगों का जमकर कहर बरपा। कथित रूप से पारिवारिक विवाद में जमकर मारपीट को अंजाम दिया गया। घटना विगत रविवार की है। गुड्डी देवी के पति राजकुमार का कुछ माह पूर्व ही निधन हुआ है। विधवा गुड्डी अपनी पुत्री के साथ दुकान चलाकर गुजर बसर करती है। रविवार शाम को गुड्डी के ससुरालीजनों से हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया। गुड्डी और उसकी पुत्री पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया गया। गुड्डी पर चाकू से वार करके उसका कान क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अधमरी हालत में गुड्डी को छोड़कर हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल गुड्डी को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस मामले में थाना प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि अभियोग पंजीकृत हो गया है। आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। जिस परिवार में विवाद हुआ है वहां पर पहले भी विवाद हो चुका है।