सुनारी तिराहे पर दबंग भूमाफिया के अवैध कब्जे को हटाने के नाम पर महाबली के पंजे खामोश

Jagannath Prasad
2 Min Read

अग्रभारत संवाददाता 

सिंचाई विभाग की बेशकीमती जमीन पर खड़ी कर दी मार्केट

आगरा। सिंचाई विभाग में कार्यवाहक जिलेदार और दबंग भूमाफिया की जुगलबंदी से विभाग को चपत लग रही है। विभाग की बेशकीमती जमीन, भूमाफिया के कब्जे में है, इसके बावजूद अवैध कब्जे को हटाने में महाबली के पंजे खामोश साबित हो रहे हैं।
आपको बता दें कि बिचपुरी क्षेत्र अंतर्गत सदरवन नाला, भूमाफियाओं के चंगुल में फंसकर अपना अस्तित्व खोने के कगार पर है। विभाग के ही एक सींच पर्यवेक्षक जो कि वर्तमान में कार्यवाहक जिलेदार का भी पद देख रहे हैं, उनके कथित संरक्षण में नाले की जमीन पर डंके की चोट पर कब्जा हो चुका है। बिचपुरी रेलवे फाटक से आगे सुनारी तिराहे पर दबंग भूमाफिया द्वारा दोनों तरफ की अपनी आलीशान मार्केट, विभाग की जमीन को घेरकर खड़ी की गई है। अग्र भारत की मुहिम के बाद बीते दिनों, विभागीय टीम द्वारा मौके पर जाकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया था। उस दौरान सुनारी तिराहे पर स्थित अवैध मार्केट को हाथ नहीं लगाया गया। दिखावे के लिए सिर्फ आगे की रैंप को हटवा दिया गया। मार्केट के अंदर तक विभाग की जमीन को चिन्हित कर उसे कब्जामुक्त करवाने की जरूरत नहीं समझी गई। क्षेत्रीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त है कि जब सभी के अवैध कब्जों को हटाया गया तो सुनारी तिराहे पर अवैध मार्केट पर महाबली क्यों नहीं चला। कार्यवाहक जिलेदार की भूमिका पर इस मामले में सवालिया निशान लग रहा है।

See also  उर्स-ए-रोशनी पर बड़े पीर साहब की दरगाह में चादर चढ़ाई

यह देखना बाकी है कि विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
क्या कार्यवाहक जिलेदार पर कोई कार्रवाई होगी?
क्या सुनारी तिराहे पर अवैध मार्केट को हटाया जाएगा?

See also  श्री जीव गोस्वामी महाराज का 426 वां तिरोभाव महोत्सव धूमधाम से मनाया
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement