झूलेलाल मेले के सहयोगियों का समिति ने किया सम्मान

1 Min Read

आगरा। लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन पर जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति महानगर आगरा की ओर से सम्मान समारोह और सिंधी छेज (डांडिया) का आयोजन किया गया। शुरुआत राष्ट्रगान से की गई।

सर्व व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी ने बताया कि 26 व 27 अप्रैल को कोठी मीना बाजार में लगे अन्तर्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल मेले में शहर की समस्त पंचायतों, गणमान्य अतिथियों सहित 150 सहयोगियों को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया। झूलेलाल मेला 2023 का ब्यौरा कोषाध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी ने आर्थिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। समारोह में पिछले तीन वर्षो में लगाए गए मेलो की झलकियों को डाक्यूमैन्ट्री के रूप में दिखाया। आगामी वर्ष 2024 में आयोजित किए जाने वाले मेले की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील करमचंदानी, महेश मंघरानी, श्याम भोजवानी, सुरेश सीतलानी, प्रदीप वनवारी, भरत मंगलानी, नरेश लखवानी, हरीश टहिल्यानी, नंदलाल आयलानी, सुंदरलाल चेतवानी, आवतानी, सोनिया बालानी, नीतू धनवानी, पूजा भोजवानी, वर्षा धर्मानी, किरण वरयानी, प्रियान्शी अशरा, डिम्पल नेहा धर्मानी, जान्हवी , महक , पलक ,जानवी , दिव्या आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version