चौथ मेले की कमेटी ने टका रुपए देकर दी ग्रामीणों को जिम्मेदारी

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

शनिवार को चौथ मेले कई दर्जनों झांकियों का होगा आयोजन

आगरा। फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा में परंपरागत ऐतिहासिक चौथ मेले को लेकर लोगों में कौतूहल देखने को मिला लगभग 15 दिन पहले से चौथ मेले के आयोजन को लेकर मेला कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसे लेकर गुरुवार को मेला कमेटी की बैठक हुई जिसमें मेले झांकी सजाने वाले लोगों को टका रुपए देकर समय पर झांकी स्वरूप को सजाने को कहा। शनिवार को समय 2 बजे से दुर्वाषा ऋषि मन्दिर पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर तकिया वाला मुहल्ला रायवाली गली, पीपड थोक, कुम्हार गली होते हुए बडी हबेली, टीकरी अरहेरा चौराहे से मैन बाजार होते हुए तिया थोक राजपूत धर्मशाला,मैन चौराहे होते हुए दुर्वाषा ऋषि मन्दिर पर समापन होगा।

See also  नितिन गडकरी का बड़ा बयान...पूरे देश में लगेगा एक जैसा टोल टैक्स

इसी क्रम में श्री श्याम मित्र मंडल दूरा के कार्यकर्ता श्री खाटू श्याम जी की चतुर्थ भव्य शोभायात्र को लेकर तैयारियों में जोरों शोरों से लगे हुए है श्री खाटू श्याम जी की झांकी के साथ प्रसाद की थैलियां लगभग 8 दिन पहले से तैयार की जा रही है । 56 भोग के साथ लगभग 2500 पैकेट प्रसाद के श्री श्याम मित्र मंडल दूरा द्वारा स्टीकर चिपकाकर तैयार की गई है अनुमान है कि पूरे मेले में खाटू श्याम की शोभायात्रा सबसे आकर्षक होगी।

इस दौरान सत्यवीरसिंह कर्नल, ओमप्रकाश आर्य, तुलाराम कहरवार, फौरन सिंह कहरवार, गणेश पाल, दिलीप कुमार,नैमी चन्द, विपिन कुमार, जिग्नेश कहरवार, भरतसिंह, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

See also  छटीकरा में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी

शनिवार को रहेगा रुट डायवर्जन

पुलिस चौकी इंचार्ज अंकुज धामा ने बताया है कि चौथ मेले के दौरान दूरा गांव दूरा में चहुंओर भीड़भाड़ होने के कारण शनिवार को सुबह से भारी वाहनों रुट डायवर्जन फतेहपुर सीकरी से दूरा की तरफ आने वाले किरावली कागारौल मार्ग से निकाले जायेंगे, अन्य वाहन फतेहपुर सीकरी से आने वाले वाहनों दूरा चौराहे से पहिले रोक दिया जायेगा। कागारौल से आने वाले वाहनों को दूरा से पहिले पेट्रोल पंप पर रोक दिया जायेगा ।

राजस्थान सीमा की तरफ से आने वाले वाहनों को दूरा से पहिले ही रोक दिया जायेगा। किरावली से दूरा की तरफ आने वाले वाहनों को गैस गोदाम से पास रोक दिया जायेगा

See also  आगरा में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच ट्रक सीज
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment