जैथरा: मजदूरों की मजदूरी मारने वाला ठेकेदार, गालियों से कर रहा अपमान

Pradeep Yadav
3 Min Read

जैथरा (एटा) नगर पंचायत जैथरा में बन रहे विवादित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण अब शोषण और अपमान की कहानी बन चुका है। इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों को उनकी मेहनत की मजदूरी नहीं मिल रही है। मजदूरी मांगने पर ठेकेदार गाली-गलौज और धमकियों पर उतर आया है।

मजदूर शेर सिंह ने बताया कि उन्होंने दिन-रात मेहनत कर इस निर्माण में काम किया, लेकिन जब उन्होंने मेहनत का पैसा मांगा, तो ठेकेदार ने फोन पर गालियों की बौछार कर दी। उनका कहना है कि उन्हें न केवल मजदूरी से हाथ धोना पड़ा, बल्कि अपमान का घूंट भी पीना पड़ा।

मुनीम की चालबाजी

मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार का मुनीम सतीश उन्हें कभी अलीगंज और कभी जैथरा बुलाता । हर बार पैसे देने का वादा किया जाता, लेकिन अंत में खाली हाथ लौटना पड़ता। मुनीम सिर्फ बहाने बनाता है, और ठेकेदार बात करने को तैयार नहीं, मजदूर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब तो पैसे मांगने पर मां बहन की गालियां मिल रहीं हैं।

ठेकेदार की मजदूर से बात करते हुए ऑडियो वायरल

वायरल ओडियो ठेकेदारी प्रथा के कड़वे सच को उजागर करती है। मजदूरों का शोषण करना और उनकी मेहनत का पैसा मारना अब एक आम प्रथा बन गई है। ठेकदार ने मजदूर के नाम को भी सही से लेना मुनासिब नहीं समझा। नामकरण संस्कार का महारथी बना ठेकेदार जिन गरीब मजदूरों के सहारे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे कर उसने यह मुकाम बनाया है आज उन्हीं मजदूरों को पैसों की जगह गालियां मिल रहीं हैं। मजदूरों ने सवाल उठाया कि जब वे ईमानदारी से काम कर रहे हैं, तो उन्हें उनका हक क्यों नहीं दिया जा रहा है। मजदूर और ठेकेदार की दास्तां बयां करती हुई एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई है। हालांकि अग्र भारत समाचार वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

 

See also  आगरा न्यूज: कुरैश वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र व स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया
Contents
जैथरा (एटा) नगर पंचायत जैथरा में बन रहे विवादित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण अब शोषण और अपमान की कहानी बन चुका है। इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों को उनकी मेहनत की मजदूरी नहीं मिल रही है। मजदूरी मांगने पर ठेकेदार गाली-गलौज और धमकियों पर उतर आया है।मजदूर शेर सिंह ने बताया कि उन्होंने दिन-रात मेहनत कर इस निर्माण में काम किया, लेकिन जब उन्होंने मेहनत का पैसा मांगा, तो ठेकेदार ने फोन पर गालियों की बौछार कर दी। उनका कहना है कि उन्हें न केवल मजदूरी से हाथ धोना पड़ा, बल्कि अपमान का घूंट भी पीना पड़ा।मुनीम की चालबाजीमजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार का मुनीम सतीश उन्हें कभी अलीगंज और कभी जैथरा बुलाता । हर बार पैसे देने का वादा किया जाता, लेकिन अंत में खाली हाथ लौटना पड़ता। मुनीम सिर्फ बहाने बनाता है, और ठेकेदार बात करने को तैयार नहीं, मजदूर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब तो पैसे मांगने पर मां बहन की गालियां मिल रहीं हैं।ठेकेदार की मजदूर से बात करते हुए ऑडियो वायरलवायरल ओडियो ठेकेदारी प्रथा के कड़वे सच को उजागर करती है। मजदूरों का शोषण करना और उनकी मेहनत का पैसा मारना अब एक आम प्रथा बन गई है। ठेकदार ने मजदूर के नाम को भी सही से लेना मुनासिब नहीं समझा। नामकरण संस्कार का महारथी बना ठेकेदार जिन गरीब मजदूरों के सहारे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे कर उसने यह मुकाम बनाया है आज उन्हीं मजदूरों को पैसों की जगह गालियां मिल रहीं हैं। मजदूरों ने सवाल उठाया कि जब वे ईमानदारी से काम कर रहे हैं, तो उन्हें उनका हक क्यों नहीं दिया जा रहा है। मजदूर और ठेकेदार की दास्तां बयां करती हुई एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई है। हालांकि अग्र भारत समाचार वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।क्या ठेकेदार पर होगी कार्रवाई?अब यह देखना बाकी है कि मजदूरों की इस प्रकार बेबसी को देखकर प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ क्या कदम उठाएगा। क्या उन्हें न्याय मिलेगा, या उनकी आवाज यूं ही दबा दी जाएगी?

क्या ठेकेदार पर होगी कार्रवाई?

अब यह देखना बाकी है कि मजदूरों की इस प्रकार बेबसी को देखकर प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ क्या कदम उठाएगा। क्या उन्हें न्याय मिलेगा, या उनकी आवाज यूं ही दबा दी जाएगी?

See also  आगरा न्यूज: कुरैश वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र व स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया
Share This Article
Leave a comment