पनीर के पकौड़े का लजीज स्वाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में बनने लगा बाधक

3 Min Read
मशहूर हलवाई द्वारा कब्जाई गई जमीन पर बनी मार्केट

बिचपुरी में मघटई तिराहा पर दबंग भूमाफिया की शह पर एक और नवीन अवैध कब्जे की लिखी जाने लगी पटकथा

मघटई तिराहा और मशहूर हलवाई की दुकान के सामने सदरवन नाले को अभी तक नहीं कराया गया कब्जामुक्त

आगरा। जनपद के बिचपुरी क्षेत्र में काफी बड़े भूभाग में बहने वाला सदरवन नाला कभी क्षेत्रीय किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए संजीवनी था। नाले में सिंचाई विभाग द्वारा छोड़े गए पानी से खेतों की सिंचाई होती थी। समय बढ़ने के साथ ही इस नाले की बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर पड़ने के साथ ही सदरवन नाला अपने अस्तित्व के लिए जूझने लगा है।
आपको बता दें कि अग्र भारत द्वारा मघटई तिराहा पर सदरवन तिराहे पर बनी अवैध मार्केट, रेलवे फाटक के समीप मशहूर हलवाई की दुकान के सामने बनी अवैध मार्केट का प्रकरण जनहित में लगातार उठाया जा रहा है। दोनों ही स्थानों पर नाले को पाटकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। महंगी कीमतों पर मार्केट में बनी दुकानों को किराए पर दिया गया है। भूमाफियाओं द्वारा सदरवन नाले को कब्जाकर कथित रूप से विभागीय मिलीभगत से मोटा खेल किया गया है। अग्र भारत की पड़ताल में एक नया खुलासा यह हुआ है कि मघटई तिराहे पर जिस भूमाफिया द्वारा अपनी आलीशान अवैध मार्केट खड़ी की गई है, उसी की शह पर इसी मार्केट के बगल में नाले की जमीन पर एक नवीन अवैध निर्माण हो चुका है। इसी अवैध निर्माण के सामने ही नाले पर अवैध रैंप लगाकर धीरे धीरे उसे पक्की पुलिया बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।

Screenshot 2024 11 11 22 31 28 75 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 पनीर के पकौड़े का लजीज स्वाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में बनने लगा बाधक
मघटई तिराहे पर सदरवन नाले की जमीन शामिल कर खड़ी मार्केट

सिंचाई विभाग की उदासीनता का लाभ उठा रहे भूमाफिया

बताया जाता है कि हलवाई की दुकान के सामने और मघटई तिराहे पर दोनों अवैध मार्केटों की वर्तमान में कीमत करोड़ों में है। जब इन अवैध मार्केटों का निर्माण हो रहा था, विभागीय अधिकारियों ने पूरी तरह आँखें मूंद ली। अपनी ही जमीन पर अवैध कब्जा होता रहा, विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी। दिखावे के लिए कभी मौके पर विभागीय टीम पहुंची भी, लेकिन दिखावे की कार्रवाई के सिवा कुछ नहीं हुआ।

पनीर के पकौड़े के लजीज स्वाद की होने लगी चर्चा

उल्लेखनीय है कि बिचपुरी क्षेत्र के पनीर के पकौड़े मशहूर हैं। इन्हीं पकौड़े का लजीज स्वाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में बाधक बन रहा है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, हलवाई की दुकान के सामने अवैध निर्माण स्थल पर पहुंचते ही पकौड़े की सुगंध विभागीय लोगों को वापिस लौटने के लिए मजबूर कर देती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version