ट्रेलर के पहिए तले दबा विदा हुआ सपना, राजस्थान में हुआ दर्दनाक हादसा!

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (किरावली) । कस्बा किरावली अंतर्गत गांव अभुआपुरा निवासी संजय(24) पुत्र रेवो की बीती रात्रि राजस्थान में हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जाता है कि संजय, ट्रेलर पर चालक का कार्य करता था। बुधवार शाम को वह परिचालक के साथ नामा राजस्थान में ट्रेलर में नमक की बोरी भरने निकला था। रास्ते में संजय ने साथी परिचालक को स्टेयरिंग थमा दी। इसके बाद गाड़ी में ही सो गया। जयपुर के समीप सिकंदरा पर परिचालक द्वारा ओवरटेक करने के दौरान बगल में चल ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। इसके बाद ट्रेलर डिवाइडर से टकराते हुए खेतों में जा गिरा। गाड़ी में सो रहा संजय छिटककर बाहर गिर पड़ा। इसी दौरान उसका धड़ ट्रेलर के पिछले पहिए के नीचे आ गया।

See also  आगरा में अवैध कब्जे का बड़ा मामला आया सामने: खेरागढ़ के गांव नदीम में चकमार्ग पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

बुरी तरह लहूलुहान संजय को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराने ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। संजय की आगामी 12 मार्च को शादी होनी थी। परिवार में चल रही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम होने के उपरांत उसकी लाश गांव में आई तो हर कोई गगमीन था।

See also  मौत को दावत देता चौकी सराय ख्वाजा से सटा यह शौचालय, क्या आगरा नगर निगम कर रहा हे किसी बड़ी घटना का इंतजार.?
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement