आगरा: श्यामों और घड़ी सोना लिंक रोड की बदहाल स्थिति पर विभाग ने लिया संज्ञान, जल्द होगा सुधार

Deepak Sharma
1 Min Read

आगरा: आगरा शमसाबाद मार्ग स्थित श्यामों लिंक रोड से घड़ी सोना लिंक रोड अकबरपुर की बेहद खराब हालत को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष था। पिछले कई वर्षों से इन सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए थे, जिससे राहगीरों, खासकर बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी।

राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने इस समस्या को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग, जिलाधिकारी और क्षेत्रीय विधायिका को अवगत कराया था। उनकी शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अवनीश कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सड़कों का निरीक्षण किया।

See also  थाना मोदीनगर पुलिस ने गोली चलाने की घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने अधिकारियों को बताया कि ये सड़कें पिछले 25-30 साल से बनी हुई हैं और इनकी हालत बहुत खराब हो गई है। गंगाजल योजना के तहत हुई खुदाई ने भी इन सड़कों को और अधिक क्षतिग्रस्त कर दिया है।

विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग हर पांच साल में सड़कों की मरम्मत करता है, लेकिन इन सड़कों की ओर ध्यान नहीं दिया गया क्योंकि ये किसी और विभाग की जिम्मेदारी समझी जा रही थी।

See also  Agra News : वकीलों के हत्यारों पर लगे रासुका, घरों पर चले बुलडोजर : एडवोकेट सरोज यादव
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement