कागारौल थाने में तैनात चालक का हुआ निधन, खबर सुन पूरे थाने में शोक

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा /कागारौल । थाने में तैनात चालक विपेंद्र पाल सिंह ( 55 ) की लंबी बीमारी के चलते आगरा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। जिससे पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई है। चालक विपेन्द्र पाल सिंह थाना कागारौल में वर्ष 2019 में तैनात हुए थे, गंभीर बीमारी के कारण पिछले करीब डेढ़ वर्ष से लगातार मेडिकल छुट्टी पर चल रहे थे।

थाने में तैनात हैड कांस्टेबल सुभाष कुमार ने बताया कि विपेंद्र बहुत ही खुश मिजाज थे। सभी के साथ उनका मिलनसार व्यवहार था। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि चालक विपेंद्र पाल सिंह की निधन की खबर सुनकर पूरे थाने में शोक है। उनके परिवार पर टूटे इस दुख के पहाड़ में सभी की मानवीय संवेदनाएं सदैव साथ हैं।

See also  शीशमहल टीला से होगा एतिहासिक स्मारकों का दीदार, कृषि एवं उद्यान मंत्री ने किया उद्घाटन
See also  Weather Update: पूर्वांचल यूपी में हल्की से मध्यम बारिश, आगरा में सुबह की बारिश ने भिगोया
Share This Article
Leave a comment