आगरा : थाना अछनेरा में फिर से अवैध खनन का खेल जारी, पुलिस तंत्र फेल या मिलीभगत?

Jagannath Prasad
3 Min Read
रात्रि के समय मिट्टी खनन से भरा निकलता हुआ ट्रैक्टर

लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व खनन प्रकरण में सात पुलिसकर्मियों सहित थाना अध्यक्ष पर हुई थी कार्रवाई

खनन माफिया बेखौफ, क्षेत्र में रातभर दौड़ रहे अवैध खनन वाहन

किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र में अवैध खनन का खेल एक बार फिर बेखौफ होकर चल रहा है। पुलिस की सुस्त कार्यशैली और मिलीभगत के आरोपों के बीच खनन माफिया खुलेआम अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्रीय पुलिस और संबंधित खनन अधिकारियों की कथित शह से जमीनों का सीना छलनी किया जा रहा है।सूत्रों के अनुसार, अछनेरा क्षेत्र के सहाही और पहाड़ लाइन से आरदाया की ओर मार्ग सहित अन्य स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जेसीबी,और पटा मशीनें चलने के साथ साथ सोशल मीडिया पर लाइव लोकेशन सहित वायरल वीडियो होते हुए भी देखी गईं, जबकि रात्रि में थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर खनन के दौड़ते ट्रैक्टर इस अवैध गतिविधि की गवाही दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सड़कों पर गिरने वाली मिट्टी और हो रहे अंधाधुंध खनन को लेकर प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया था, लेकिन कथित संरक्षण के चलते कार्रवाई नहीं की गई।

See also  मेरठ में मुस्लिम तांत्रिक ने आधी रात को बुलाई 17 साल की लड़की, अगले दिन मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

पिछले मामले में सात पुलिसकर्मियों पर हुई थी कार्रवाई

अवैध खनन का यह खेल कोई नया नहीं है। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व, थाना अछनेरा अवैध खनन और पुलिस की संलिप्तता के कारण सुर्खियों में था। उस समय थाना पुलिस पर खनन माफियाओं से लेन-देन कर एफआईआर दर्ज करने के आरोप लगे थे। एक सत्ताधारी दल के विधायक ने भी इस संबंध में गंभीर आरोप लगाए थे।यह विषय मीडिया की सुर्खियां बन गया था। मामले के उजागर होने पर तत्कालीन डीसीपी सोनम कुमार ने तत्काल प्रभाव से पुलिस को छवि पर बट्टा लगाने वाले थाना अध्यक्ष सहित सात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की थी।इसके बाद, तेजतर्रार थाना प्रभारी की तैनाती के दौरान स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन अब एक बार फिर पुरानी स्थिति लौट आई है। अवैध खनन और पुलिस की कथित मिलीभगत को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो गई हैं।खनन में लिप्त रहने वाले कथित रूप से थाने पर दिन भर मड़राते रहते हैं,अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।इस लिए फिर से थाना अछनेरा की बेहतर पुलिसिंग पर सवाल उठा रहे हैं।

See also  आगरा: घटिया आज़म ख़ान चौराहे पर झुका खंबा, हादसे का खतरा बढ़ा

खनन अधिकारी बोले— होगी सख्त कार्रवाई

खनन अधिकारी मिथिलेश पांडे ने बताया कि अछनेरा क्षेत्र में फिलहाल किसी भी प्रकार के खनन की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले का तुरंत संज्ञान लिया जा रहा है और देर रात टीमों को विभिन्न स्थानों पर भेजकर धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी।

See also  सरकारी राशन की दुकान का नियम विरुद्ध आवंटन: एटा में मामला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement