झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल सहभागिता से कार्यक्रम हुआ ऐतिहासिक
झांसी।
सांसद खेल महोत्सव 2025 का विशेष भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को पं. दीनदयाल सभागार, झांसी में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
सांसद खेल महोत्सव के इस विशेष समापन अवसर पर पूरे देश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए खिलाड़ियों से द्विपक्षीय संवाद किया और उनके अनुभव साझा किए।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्र निर्माण का मजबूत स्तंभ बन रहा है। यह युवा खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का प्रभावी माध्यम है।”
झांसी में आयोजित भव्य समापन समारोह में झांसी–ललितपुर के माननीय सांसद अनुराग शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांसद अनुराग शर्मा जी ने विजेता खिलाड़ियों को ऐतिहासिक विजय की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह आयोजन ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यह आयोजन सांसद खेल स्पर्धा के नाम से जाना जाता था, जिसे अब सांसद खेल महोत्सव के रूप में विस्तारित किया गया है और ऐसे आयोजन आगामी वर्षों में भी निरंतर जारी रहेंगे।

अपने उद्बोधन में सांसद अनुराग शर्मा ने सांसद खेल स्पर्धा से उभरकर आगे बढ़े कई खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए कहा—आज का यह क्षण केवल एक आयोजन के समापन का नहीं, बल्कि एक संकल्प की सफलता, एक सपने की उड़ान और एक खेल आंदोलन की ऐतिहासिक उपलब्धि का साक्षी है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में झांसी संसदीय क्षेत्र, ललितपुर, जालौन एवं पूरे बुंदेलखंड से निकलने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रोशन करेंगे।
इस भव्य समापन समारोह में महापौर नगर निगम बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधीर सिंह, जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रदीप पटेल, पूर्व महापौर किरण राजू, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुवोध खांडेर सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मुकेश मिश्रा, हेमंत परिहार (पूर्व जिलाध्यक्ष), अमित साहू (जिला महामंत्री), उदय लुहारी (जिला उपाध्यक्ष), सतीश सरावगी, कंचन जायसवाल, अतुल अग्रवाल, अमित सिंह जादौन, मनमोहन गेडा, पार्षद लखन लाल कुशवाहा, मीडिया प्रभारी प्रियांशु, गोकुल दुबे, कृष्णेश वाजपेयी, उमाशंकर राजपूत, ललिता पांचाल, हनुमंत सिंह नरवरिया, निर्मल कुशवाहा, अभिषेक जैन, बाल गोविंद श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह जादौन, सुरेश कुमार पटेल, हृदेश सिंह, रिंकू परिहार, अनुराग कुड़ालिया, संतोष गुप्ता, विकास कुशवाहा एवं दीपक व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सांसद अनुराग शर्मा ने इस विशेष आयोजन की आयोजन समिति, सांसद खेल महोत्सव के लोकसभा प्रभारी देवेश तिवारी , सह-प्रभारी राकेश भदोरिया , तथा खेल आयोजन में विशेष योगदान देने वाले उत्तर प्रदेश शासन एवं खेल निदेशालय, झांसी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों एवं टीमों को नकद पुरस्कार, मेडल, प्रमाण-पत्र एवं बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
