नई दिल्ली: बैंक से लोन लेने के बाद कर्ज चुकाना न तो एक बैंकिंग नियम है, बल्कि कानूनी दायित्व भी है। यह बात एक बार फिर साबित हुई है जब एक आरोपी को बैंक लोन की किश्तें न चुकाने पर गिरफ्तार किया गया।
मामला क्या है?
आरोपी, भरत सिंह, ग्राम पूं, थाना कोलारा, जिला आगरा का निवासी है। उसने एचडीएफसी बैंक से दो पहिया वाहन के लिए लोन लिया था। हालांकि, उसने लोन चुकाने की जहमत नहीं उठाई और उसके द्वारा पहले दिए गए चेक भी बाउंस हो गए।
बैंक ने क्या किया?
बैंक ने अपने अधिवक्ता जसमीत आहूजा के माध्यम से अदालत में 138 एन, आई एक्ट के तहत वर्ष 2019 में मुकदमा किया। आरोपी मुकदमे की सुनवाई में भी हाजिर नहीं हुआ।
गिरफ्तारी और जमानत
अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने सख्त हिदायत देते हुए आरोपी की जमानत स्वीकार कर उसे रिहाई के आदेश दिए।