रुनकता के रेणुका धाम पर मूर्ति विसर्जन करने आए किशोर का सिर फोड़ा

3 Min Read

सिपाही पर लगाया डंडा मारने का आरोप

घायल किशोर को घंटों बैठाए रखा चौकी पर

घायल किशोर के चाचा का ही कर दिया शांति भंग में चालान

आगरा। रुनकता के रेणुका धाम पर मूर्ति विसर्जन करेने आए मिढ़ाकुर के आसिफ पुत्र सालिगराम मंगलवार को परिजनों के साथ विजयदशमी के अवसर पर रुनकता के यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन कर आए थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़भाड़ होने के कारण अव्यवस्था फैल गई। जिसमें एक पुलिसकर्मी ने आसिफ के सर में डंडा मार दिया। जिसके सर में गंभीर चोट लगी है। पुलिस घायल किशोर व उसके चाचा गोपाल को रुनकता चौकी पर ले आई।

पुलिस ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए पीड़ित के चाचा गोपाल सिंह को ही हवालात में डाल दिया। पुलिस ने घायल किशोर की मेडिकल तो दूर बात उसकी महरम पट्टी तक नहीं कराई। घायल किशोर के परिजनों द्वारा काफी अनुरोध करने के बाद पुलिस ने घायल को परिजनों के साथ इलाज के लिए भेजा। किशोर के सिर में सात टांके लगे हैं। परिजनों द्वारा इलाज कराने के बाद रात करीब ग्यारह बजे पुलिस ने घायल को बिना मेडिकल कराए घर भेज दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल व कमिश्नर को किए गए ट्वीट के बाद कराया मेडिकल।

देर रात रुनकता चौकी पर किसी ने घायल किशोर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आगरा पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर दिया। वीडियो में किशोर कर रहा है कि इन्हीं लोगों ने मेरे सिर में डंडा मारा है। और मेरे चाचा को ही बंद कर दिया है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने उसी रात करीब डेढ़ बजे घायल किशोर को घर से बुलाकर मेडिकल कराया।

चाचा का किया शांति भंग में चालान

पुलिस ने मानवता की सारी सीमाएं लांघी घायल किशोर का मेडिकल तो दूर की बात उसका प्रथम उपचार भी नहीं कराया काफी विनती करने के बाद किशोर को उसके परिजनों के साथ डॉक्टर के पास भेजा है। किशोर के सर में सात टांके लगे हैं। उस समय इलाज के पैसे न होने पर किशोर के परिजनों ने अपनी बाइक डाक्टर के यहां खड़ी कर दी। वह अगले दिन पैसे देकर बाइक को ले गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version