मौके पर पहुंची पुलिस ,लोन पर लिए मोबाइल की किस्त न चुकाने का मामला
किरावली।थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव किर्या में एक होमगार्ड ने लोन पर लिए मोबाइल की किस्त न चुकाने के विवाद में युवक को पीटा कनपटी पर तमंचा तानकर फायर कर दिया।हालांकि बताया जा रहा है कि फायर मिस हो गया ।इसके बाद होमगार्ड ने तमंचे को कुएं में फेंक दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है,लेकिन अभी तक अछनेरा पुलिस द्वार तमंचा बरामद नहीं हो सका है।
पीड़ित कृष्ण वीर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके आधार कार्ड से किर्या निवासी सत्यवीर सिंह ने एक फाइनेंस कंपनी से करीब 30 हजार की कीमत का मोबाइल लोन पर लिए था।जब किस्तें जमा नहीं की गई तो फाइनेंस कंपनी से फोन आया तो अपने साथ हुई धोखा धडी का पता चला।
सोमवार शाम करीब पांच बजे कृष्ण वीर ने इस धोखा धडी का सत्यवीर से विरोध किया गया।आरोप है कि सत्यवीर ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का होमगार्ड बताते हुए धमकाया और तमंचा तानकर कनपटी पर फायर कर दिया।फायर मिस होने के बाद सत्यवीर ने तमंचे को कुएं में फेंक दिया।और कृष्ण वीर की पिटाई कर दी।किसी तरह पीड़ित ने भागते हुए 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।उसके पश्चात थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है,प्रकरण मोबाइल की किस्त जमा न करने को लेकर है,पीड़ित ने तहरीर दी है,तमंचा से फायर करने की सूचना मिली है,असलाह बरामद नही हुआ है,जांच कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।