सहकार भारती के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन, त्रिदिवसीय आयोजन अमृतसर में शुरू

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
सहकार भारती के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन, त्रिदिवसीय आयोजन अमृतसर में शुरू
आगरा : सहकार भारती का 8वां त्रिदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज अमृतसर, पंजाब में बड़े धूमधाम से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन शंकर भाई चौधरी, जो गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष हैं, के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान शंकर भाई चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भारत प्रतिमा और सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि शंकर भाई चौधरी ने की प्रेरणादायक बात

कार्यक्रम में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सहकार भारती के माध्यम से हम हर क्षेत्र में भारत की तरक्की के लिए महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न प्रकोष्ठों जैसे दुग्ध डेरी, गन्ना उद्योग, शहद, चिप्स, बायोगैस और जैविक खाद जैसे क्षेत्रों पर जोर देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में नई योजनाओं के जरिए लोगों को आत्मनिर्भर और उन्नत बनाने में सहकार भारती अहम भूमिका निभा सकती है।

See also  फतेहाबाद के युवा आर्यन मुदगल ने एनडीए में सफलता हासिल की, देश सेवा को देंगे प्राथमिकता

कार्यक्रम में आगरा के प्रमुख सदस्य भी शामिल

आगरा से इस राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के प्रशिक्षण प्रमुख प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी, संयोजक राकेश शुक्ला, सह संयोजक के.पी. सिंह, आगरा महानगर अध्यक्ष प्रो. रतीश कुमार, महामंत्री रोहित कुमार, संगठन प्रमुख प्रो. पी.के. सिंह, मंत्री प्रो. भूपेंद्र सिंह, आगरा जिला अध्यक्ष बाबूलाल छोंकर, महामंत्री कोंक सिंह सिसोदिया, संगठन प्रमुख एडवोकेट देवेन्द्र सिंह कुशवाह, महिला प्रमुख मीना शर्मा, प्रदेश सह प्रमुख महिला करूना नागर और प्रदेश सह प्रमुख (एसएचजी) नम्रता सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह त्रिदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सहकार भारती के विकास और भारतीय समाज में सहयोगात्मक आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

See also  भाकियू भानु के युवा अध्यक्ष पवन समाधिया को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

 

 

 

 

See also  उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति की बैठक आगरा में संपन्न
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment