आगरा : सहकार भारती का 8वां त्रिदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज अमृतसर, पंजाब में बड़े धूमधाम से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन शंकर भाई चौधरी, जो गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष हैं, के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान शंकर भाई चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भारत प्रतिमा और सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।