लखनऊ का सफर होगा और महंगा, एक महीने बाद चार जगह देना होगा टोल टैक्स

Jagannath Prasad
3 Min Read

बरेली से सीतापुर होते हुए लखनऊ तक पहुंचने के लिए अभी तीन जगह टोल टैक्स देना पड़ता है, लेकिन एक महीने बाद यह सफर और महंगा हो जाएगा। लखीमपुर जिले के मैगलगंज में भी टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है, जहां जल्द ही टोल वसूली शुरू होने वाली है। ऐसे में बरेली से लखनऊ के बीच वाहन चालकों को चार जगह टोल टैक्स देना होगा।

बरेली से लखनऊ की दूरी 256 किलोमीटर है और इस दूरी में अभी तीन जगह टोल देना पड़ता है। अगले महीने से चार जगह टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा। नेशनल हाईवे पर रोज औसतन 18 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्रक्रिया पूरी कराने के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय को पत्रावली भेज दी है। टोल वसूली का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। दरें तय नहीं हुईं हैं लेकिन मार्ग की लंबाई को देखते हुए एक बार में करीब 130 रुपये का बोझ जेब पर पड़ेगा।

See also  उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल द्वारा मोती बाग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 125 मरीजों की जांच

फरीदपुर टोल पर नई दरें हो चुकी हैं लागू

शाहजहांपुर में रोजा बाइपास चालू होने के बाद बुधवार रात 12 बजे से फरीदपुर टोल की दरें बढ़ाई गई थीं। इससे शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ का सफर महंगा हो गया है। औसतन 30 लाख रुपये प्रतिदिन टोल टैक्स मिलता है। अब 34 लाख रुपये प्रतिदिन वसूली होगी।

नई दरों के अनुसार, कार, जीप और हल्के मोटर वाहन का एक बार में 130 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहन 210 रुपये, बस या ट्रक (दो एक्सल) 435 रुपये, थ्री एक्सल वाणिज्यिक वाहन 475 रुपये, चार व छह धुरीय वाले वाणिज्यिक वाहनों से 685 रुपये, इससे बड़े आकार के वाहन 830 रुपये टोल टैक्स वसूला जाएगा।

See also  विनोद अग्रवाल बने मेयर, मथुरा-वृन्दावन मेयर पद की मतगणना के फाइनल राउंड का परिणाम

वाहन मालिकों ने बढ़ी हुई दरों से नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पहले से ही महंगाई चरम पर है, ऐसे में टोल टैक्स बढ़ाना एक और झटका है।

 

टोल की पुरानी व नई दरें वाहन पहले अब
एक बार  – दो बार एक बार – दो बार
कार, जीप, वैन 100 -130 150 – 195
हल्के वाणिज्यिक वाहन और मिनी बस 160 – 210 240 – 310
बस और ट्रक 340 – 505 435 – 655
तीन धुरी वाणिज्यिक वाहन 370 – 555 475 –  715
4 से 6 धुरी वाले बड़े वाहन 530 – 795 685 – 1025
सात व उससे अधिक धुरी वाले वाहन 645 – 965 830 – 1245
See also  आगरा में हाईकोर्ट बेंच के लिए राष्ट्रपति/उपराष्ट्रपति से मिलेंगे अधिवक्ता

(नोट : टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए मासिक पास की दर 330 रुपये ही रहेगी।) 

See also  एडीए उपाध्यक्ष का कड़ा रुख: प्रवर्तन कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं, अवैध निर्माणों पर होगी सख्त कार्रवाई
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement