आगरा। भारत विकास परिषद उड़ान शाखा की ओर से फतेहाबाद रोड स्थित स्विस ग्रांण्ड होटल में संस्था के सदस्यों का परिचय सम्मेलन आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक हरेंद्र मल्होत्रा, एड. रोहन अग्रवाल, मुकेश मित्तल, अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार जैन, सचिव अवधेश कुमार गोयल और कोषाध्यक्ष अजय गर्ग ने किया।
संस्थापक मुकेश मित्तल ने बताया कि मानवीय स्वभाव है आपस में परिचय बढ़ाना, परिचय की एक अनमोल विशेषता है कि वह अलग अलग विचारधारा वाले व्यक्ति को भी आपस में मिला देती है। इस दौरान भारतीय संस्कृति के त्यौहारों की रंगारंग प्रस्तुति भी सदस्यों द्वारा दी गयी।
अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन ने बताया कि परिचय सम्मलेन के अंतर्गत नवीन सदस्यों को वर्तमान सदस्यों के साथ रूबरू कराया गया एवं भारत विकास परिषद उड़ान का वास्तविक क्या उद्देश्य है और उसके लिए हम कितने समर्पित हैं, इन सभी तथ्यों से पारस्परिक अवगत कराया। संचालन शशि मल्होत्रा और निधि मित्तल ने किया ।
इस अवसर पर ललिता गोयल, शेफाली गर्ग, रीवा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल आदि मौजूद रही।