रात के अंधेरे में पुलिस के सामने आ गए बदमाश, उसके बाद…

Faizan Khan
2 Min Read

मुजफ्फरनगर। जैसे-जैसे रात अंधेरे में डूब रही थी ऐसे ही मुजफ्फरनगर की जानसठ पुलिस और एसओजी-2 के बीच एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश पुलिस के पीतल का मजा चखते हुए अस्पताल में भर्ती हो गया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान को थाना इलाके के मीरापुर दलपत पुलिया, खतौली मार्ग पर बदमाशों के होने की सूचना मिली।

इसके बाद जानसठ पुलिस ने एसएसपी संजीव सुमन को सूचना देते हुए एसओजी – 2 के साथ बदमाश को घेर लिया। बदमाशों ने जब पुलिस का घेरा कसता हुआ देखा तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।

See also  विद्युत चिंगारी से किसान की 6 बीघा गेहू फसल जली, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

इस मुठभेड़ में पुलिस ने निजामुद्दीन पुत्र शेरदीन निवासी राधना इनायतपुर थाना किठौर जनपद मेरठ को घायलवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस गौकश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोका कारतूस 315 बोर तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद की है।

उपरोक्त बदमाश पर विभिन्न स्थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस एनकाउंटर को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में जानसठ थाने के सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार और एसओजी 2 के सब इंस्पेक्टर मोहित चौधरी की अहम भूमिका रही।

See also  आगरा : किरावली की धरती एक बार फिर बनेगी महाभोज की साक्षी,यह है कार्यक्रम
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment