राजस्थान के बदमाशों ने लूटा था किरावली से ट्रक

Jagannath Prasad
2 Min Read

थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में तीन बदमाश दबोचे

आगरा (किरावली)। थाना किरावली क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर बीती 24 दिसंबर को ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक और नकदी लूटने वाले बदमाशों को थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में दबोच लिया गया।

आपको बता दें कि जनपद फिरोजाबाद के थाना एका अंतर्गत गांव मकंदपुर निवासी ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार, किरावली में ढाबे पीआर खाना खाने रुका था। इसके बाद ट्रक में हो सो गया। देर रात्रि बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर धर्मेंद्र को बंधक बनाकर ट्रक को अपने कब्जे में लेने के बाद भरतपुर क्षेत्र में ले जाकर धर्मेंद्र को चलते ट्रक से फेंक दिया, धर्मेंद्र से नकदी और मोबाइल छीनकर ट्रक को लेकर फरार हो गए।

See also  आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा; इंडो बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन ने आयोजित की पंजा प्रतियोगिता #AgraNews

घटना के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना पुलिस के साथ एसओजी की टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गईं। इसी कड़ी में बीते 9 जनवरी को थाना क्षेत्र में हाइवे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लोडर मैक्स को कब्जे में लिया गया।

मैक्स में सवारों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाशों हासिम पुत्र उमर, वकील और वसीम पुत्रगण रुकमुद्दीन तीनों निवासी गांव जुरहेरी डींग राजस्थान से कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

See also  आगरा में खुलेआम शराब पीने पर रोक: संगठन ने अपर पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

इस प्रकरण में डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों ने अपने गैंग लीडर आजाद की निशानदेही पर ट्रक को लूटा था। इनका गैंग हाइवे से ट्रकों को लूटने के बाद हरियाणा और राजस्थान में ट्रकों को छुपाकर उनकी नंबर प्लेट और रंग बदलकर सस्ते दामों में बेच देता है। इसके बाद मिलने वाली रकम में सभी को हिस्सा मिलता था।

टीम में रहे शामिल

थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव, प्रभारी एसओजी टीम निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मदन कुमार, सचिन कुमार, जैकब फर्नाडीस, देवेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

See also  जैथरा के गांवों में लाखों खर्च कर बनाए गए प्लास्टिक बैंक बेकार, योजनाओं पर उठ रहे सवाल
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.