48 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझी: सरसों के खेत के नाले में मिली युवती का हत्यारा गिरफ्तार दुराचार के बाद हत्या, आरोपी की निशानदेही पर घड़ी बरामद

Pradeep Yadav
3 Min Read

सकीट (एटा)। गांव मंसूर नगर में नाले में मिली युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा थाना सकीट पुलिस ने मात्र 48 घंटे में कर दिया। पुलिस ने गांव के ही युवक मनोज पुत्र हकीम सिंह को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है। आरोपी की निशानदेही पर मृतका की टूटी घड़ी भी बरामद कर ली गई है।

नाले में पड़ा मिला था शव, गांव में फैली दहशत-

18 नवंबर को ग्राम मंसूर नगर में सरसों के खेत से सटे नाले में एक युवती का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। परिजनों की तहरीर पर थाना सकीट में धारा 103(1), 64(1), 238 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

See also  आगरा कॉलेज में LL.M. प्रवेश की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, 19 मई को होगी काउंसलिंग

एसएसपी ने गठित की 5 टीमें-

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने कुल पांच टीमें गठित कीं। सीओ सकीट कार्तिका सिंह के निर्देशन में पुलिस लगातार सुरागों पर काम करती रही। गांव के हालात, घटनास्थल की स्थिति और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की नजर गांव के ही युवक मनोज पर जा ठहरी।

पूछताछ में टूटा आरोपी, कबूली वारदात

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि जिस समय पीड़िता गोबर डालने खेत की तरफ आई थी, उसी दौरान उसने लकड़ी की गठरी उठाने का बहाना बनाकर उसे सरसों के खेत की ओर ले गया। वहां आरोपी ने दुराचार का प्रयास किया और विरोध करने पर युवती का गला दबाकर हत्या कर दी। संघर्ष के दौरान मृतका की घड़ी टूटकर गिर गई थी, जिसे आरोपी ने नाले की पटरी पर झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने घड़ी बरामद कर ली है।

See also  आगरा : उटंगन नदी हादसा : सीन रीक्रिएट कर तेज हुई लापता युवकों की तलाश, एक और शव बरामद

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,उप निरीक्षक रमेश सिंह,आरक्षी रामेश्वर, निखिल भाटी, संजय सहित कई पुलिस कर्मियों ने मिलकर मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया।

सकीट पुलिस ने आरोपी पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। तेज़ी से खुलासा और साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

See also  आगरा : उटंगन नदी हादसा : सीन रीक्रिएट कर तेज हुई लापता युवकों की तलाश, एक और शव बरामद
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement