झाँसी उत्तर प्रदेश | झाँसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चकारा में एक 7 वर्षीय बालक की हत्या कर दी गई, उसका शव उसी के घर में भूसे के घर में मिला, बालक की हत्या की खबर लगते ही ग्राम वासियो में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार राजविन्द्र कुशवाहा पुत्र सरमन कुशवाहा का 7 वर्षीय पुत्र मुकेश शनिवार को दिन में लगभग 1:00 बजे अचानक घर से लापता होने की खबर ग्राम वासियों को मिली जिसे लेकर ग्रामवासी तलाश में जुड़ गए, उक्त दौरान घर में उसकी दादी शान्ती थी, उसका पिता राजविन्र्द एवं उसकी मां मूंगफली उखाड़ने के लिए खेत पर गए थे , उसका दादा सरमन कुशवाहा भैंस चराने गया था, इस बीच लगभग 2:00 बजे उसकी दादी का भाई बाबूलाल निवासी ग्राम मजरा थाना उल्दन भी घर आ गया पूरा परिवार एवं ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुट गए, बच्चा नहीं मिलने पर सायॅकाल लगभग 6:00 बजे थाना लहचूरा पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी गई, थाना अध्यक्ष लहचूरा सरिता मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मृतक के घर पहुंची घर में तलाशी के दौरान भूसे के घर में बालक मुकेश का शव मिला, जिसकी सूचना क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को मिलने पर मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी विद्यासागर सिंह को लेकर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ग्राम चकारा पहुंच गए एवं जिले के पुलिस अधिकारियों को सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण डॉक्टर अरविंद कुमार रात्रि लगभग 11:00 बजे घटनास्थल पहुंचे फॉरेंसिक टीम के द्वारा निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया मृतक बालक परिवार का इकलौता बारिश था, मृतक की एक बहन है। बालक के गले पर निसान पाए गए हैं, हत्या का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा।