सुल्तान आब्दी
झांसी | एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र द्वारा पुणे से दिल्ली तक एनसीसी पीएम रैली 2026 के लिए *”शौर्य के कदम क्रांति की ओर”* नामक साइकिल अभियान आयोजित किया जा रहा है । ब्रिगेडियर सचिन गवली ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अमरावती के नेतृत्व में 20 सदस्यीय साइकिल अभियान दल जिसमें 6 सीनियर डिवीजन एवं 6 सीनियर विंग के कैडेट्स सम्मिलित हैं, का झांसी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत मेजर जनरल मनदीप सिंह, सेना मेडल, जीओसी व्हाइट टाइगर डिवीजन, कर्नल प्रशांत कक्कड़, कमान अधिकारी, 56 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी, झांसी, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अंशुमान सक्सेना, एनसीसी अधिकारियों एवं कैडेट्स ने किया । उक्त साइकिल अभियान दल 24 दिसंबर 2025 को पुणे से प्रारंभ हुआ तथा धुले, महू, विदिशा, सागर, ललितपुर होते हुए 7 जनवरी 2026 को झांसी पहुंचा ।

इस अवसर पर अभियान दल के कैडेट्स द्वारा महानतम सैन्य एवं घुड़सवार सेनापति पेशवा बाजीराव प्रथम जिन्होंने मराठों को सर्वोच्च शक्ति के रूप में स्थापित किया पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसने उपस्थित जन समूह का दिल जीत लिया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर सचिन गवली ने मीडिया से वार्ता करते हुए अवगत कराया कि इस साइक्लोथन का उद्देश्य 1736 – 37 में पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा दिल्ली पर किए गए आक्रमण के मार्ग पर चक्रीय अभियान चलाना और राष्ट्रीय एकता और अखंडता, देशभक्ति और सैन्य महत्व का संदेश जन-जन तक पहुंचना है ।
उक्त साइकिल दल द्वारा प्रतिदिन औसतन 70 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए कुल 1680 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी जोकि 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली पहुंचेगी ।साइकिल अभियान के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला में आयोजित एनसीसी की पीएम रैली के दौरान दिनांक 27 जनवरी 2026 को एनसीसी परेड ग्राउंड नई दिल्ली में फ्लैग इन किया जाएगा ।
