आगरा। “सिस्टम तो सुधरेगा” नामक एक सामाजिक संगठन ने पुलिस कमिश्नरेट आगरा को पत्र लिखकर कुछ महीने पहले आयोजित किए गए एक कार्यक्रम की याद दिलाई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य खुलेआम शराब पीने और पिलाने पर रोकथाम लगाना था। कार्यक्रम में करीब चार हज़ार लोगों ने शपथ ली थी कि वे सार्वजनिक स्थानों पर शराब नहीं पीएंगे और न ही पिलाएंगे।
संगठन ने आरोप लगाया है कि शपथ लेने के बावजूद, लोग खुलेआम शराब पी रहे हैं और ढाबों पर भी शराब परोसी जा रही है। उनका दावा है कि आबकारी विभाग इस मामले में लापरवाह है, और ढाबों पर शिकंजा नहीं कस रहा है।संगठन ने पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें और खुलेआम शराब पीने और पिलाने पर रोक लगाएं।ज्ञापन के दौरान नीरज शर्मा,शाहरुख खान,राजकुमार,सौरभ शर्मा,करन सिंह,हरीश अन्य मौजूद रहे।
आगरा में खुलेआम शराब पीने पर रोक: संगठन ने अपर पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Leave a comment