बिछवा, मैनपुरी: थाना बिछवा क्षेत्र के गांव फर्दपुर में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। स्कूल से घर लौट रही एक 5 वर्षीय छात्रा के ऊपर अचानक एक दीवार गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
दीवार के नीचे दबने से हुई मौत
गांव फर्दपुर निवासी कमलेश कुमार की 5 वर्षीय बेटी गुनगुन सुबह करीब 9:45 बजे स्कूल से अपने घर लौट रही थी। घर के पास गली में पहुंचते ही गांव के ही देवेंद्र पुत्र महाराज सिंह के घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। गुनगुन दीवार के मलबे में दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को मलबे से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। बच्ची की मौत के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है।