पुलिस कमिश्नर की लिखित परीक्षा में फेल हुए थाना प्रभारी: पसीने छूटे, नहीं बता सके अपराधियों के नाम

पुलिस कमिश्नर की लिखित परीक्षा में फेल हुए थाना प्रभारी: पसीने छूटे, नहीं बता सके अपराधियों के नाम

Saurabh Sharma
4 Min Read

आगरा: आगरा पुलिस कमिश्नरेट में मंगलवार को एक अनोखा क्राइम मीटिंग आयोजित किया गया। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने थाना प्रभारियों की कार्यक्षमता का परीक्षण करने के लिए उन्हें लिखित परीक्षा दी। परीक्षा में थाना क्षेत्र के अपराधियों, माफिया, हिस्ट्रीशीटर और राजनीतिक नेताओं के बारे में जानकारी मांगी गई।

पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने कुछ दिनों पहले ही चार्ज लिया है। अब तक वह यह मैसेज दे चुके हैं कि उन्हें साफ सुथरी पुलिसिंग चाहिए। इसके अलावा भ्रष्टाचार पर वह कड़ी कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई भी छोटी-मोटी नहीं जेल भेजने वाली होगी। पुलिस कमिश्नर के द्वारा जिस तरीके से दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उसके बाद हर कोई यही बोल रहा है कि कमिश्नरेट तो उनके आने के बाद बना है।

See also  UP : मैनपुरी में निजी अस्पताल पर कठोर कार्रवाई, युवती की मौत के बाद शव बाइक पर रखा

पेपर देख बाद थाना प्रभारियों के छूट गए पसीने

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने पहली क्राइम मीटिंग ली। क्राइम मीटिंग में जैसे ही सभी थाना प्रभारी आए। पुलिस कमिश्नर ने उनके हाथ में एक-एक पेपर थमा दिया और सभी से प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए कहा। पेपर देखने के बाद थाना प्रभारियों के पसीने छूट गए। कुछ तो परफ्यूम लगाकर और चमकती वर्दी पहन कर गए थे जिससे उनके नंबर बढ़ जाएं। पेपर देखने के बाद वह पैन का ढक्कन चबाते हुए नजर आए। कुछ तो पेपर खाली ही छोड़ आए हैं। कुछ ऐसे हैं जो टॉप 10 अपराधियों में से दो-तीन नाम लिख पाए हैं। जबकि थाना प्रभारी बने उन्हें लंबा समय हो गया है।

See also  व्यासपीठाचार्या डॉ. श्यामसुन्दर पाराशर ने श्रीराम कथा व नन्दोत्सव की कथा का किया वर्णन

पुलिसकर्मी विभाग के अलावा अन्य लोगों की करते हैं जी हजूरी

चर्चाएं हैं कि पुलिस कमिश्नर के द्वारा एक सूची और निकाली जाएगी। इसमें वह थाना प्रभारी हटाए जाएंगे जो सिर्फ नाम के हैं काम के नहीं। इधर पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में चर्चित व्यक्ति के ऊपर इशारा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी विभाग के अलावा अन्य लोगों की जी हजूरी करते हैं। यह बड़ी शर्म की बात है। यह सुनने के बाद उन पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए जो चर्चित से जुड़े हुए हैं।

अवैध काम में संलिप्तता पाए जाने पर भेजूंगा जेल

पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी हाल में जुआ, सट्टा, अवैध खनन, अवैध शराब, गोकशी, गो तस्करी नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में पूर्व में भी अवगत करा दिया गया है। अगर किसी की भी इसमें संलिप्तता मिली तो सीधे जेल भेज दूंगा।

See also  फतेहपुर सीकरी में आचार संहिता की उड़ी धज्जियांस, त्ताधारी पार्टी के कार्यालय पर खुलेआम बांटी जा रही शराब का वीडियो वायरल

परीक्षा में फेल हुए थाना प्रभारी

  • कई थाना प्रभारी परीक्षा में फेल हो गए।
  • कुछ तो पेपर खाली ही छोड़ आए।
  • कुछ सिर्फ दो-तीन अपराधियों के नाम लिख पाए।
  • यह देखकर पुलिस कमिश्नर नाराज हो गए।

पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी

  • उन्होंने कहा कि जो थाना प्रभारी काम के नहीं हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल पुलिसकर्मियों को जेल भेजा जाएगा।

See also  आगरा ब्रेकिंग: चलती बाइक बनी आग का गोला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement