जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम ने गैस के अवैध गोदाम को भी पकड़ा , घर में चल रहा था गैस का अवैध गोदाम, 27 सिलेंडर सहित एक युवक और तीन जुआरियों को लिया हिरासत में, कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम

Pritam Sharma
2 Min Read

जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम ने गैस के अवैध गोदाम को भी पकड़ा , घर में चल रहा था गैस का अवैध गोदाम, 27 सिलेंडर सहित एक युवक और तीन जुआरियों को लिया हिरासत में, कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम

सिकंदरा।थाना सिकंदरा के कस्बा रुनकता में जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है वहीं घर में चल रहे घरेलू गैस के अवैध गोदाम को भी पकड़ लिया जहां से गैस के उपकरण और सिलेंडरों सहित एक युवक को पकड़ा है। जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
मामला थाना सिकंदरा के कस्बा रुनकता का है। कस्बा के मोहल्ला लोहरी पार्टी में लंबे समय से जुआ का खेल चल रहा था और नजदीक के मकान में घरेलू गैस का अवैध कारोबार संचालित था शुक्रवार रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि मोटी रकम का जुआ चल रहा है पुलिस ने टीम के साथ छापेमारी की तो जुए के फड़ से 52,200 नगदी, दो ताश की गड्डी सहित तीन युवकों को पकड़ लिया वही नजदीक के मकान में संचालित अवैध घरेलू गैस के गोदाम पर कार्यवाही करते हुए 27 सिलेंडर और एक युवक को पकड़ा है पकड़े गए युवकों ने अपना नाम रामू पुत्र लटूरी, सुखबीर पुत्र मूलचंद, आशीष पुत्र राम लखन,व गैस गोदाम से राम प्रताप उर्फ गोली पुत्र सियाराम को पकड़ा है । इंस्पेक्टर सिकंदरा प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

See also  चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
See also  श्री गणेश हीरक जयंती महोत्सव का हुआ समापन, डॉ० संदीप ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement