आगरा : मेट्रो में नौकरी का सपना दिखाकर ठगे साढ़े तीन लाख, भरोसे की कीमत वसूली गई किस्तों में

Jagannath Prasad
2 Min Read
Demo pic,Agra: Youth Duped of ₹3.27 Lakh on Pretext of Metro Job — Trust Cashed in Installments Job Fraud Case Registered on Orders of Agra Police Commissioner Kiraoli Police Registers FIR | Today’s News from Kiraoli Tehsil A youth was cheated of ₹3.27 lakh in the name of a Metro Rail job in Agra.

किरावली।मेट्रो में सरकारी नौकरी का सुनहरा सपना दिखाकर एक युवक से करीब 3.27 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपी ने खुद को मेट्रो में ऊंचे पदों पर रिश्तेदारों वाला बताकर पहले भरोसा जीता, फिर किस्तों में रकम ऐंठ ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पीड़ित गजेंद्र सिंह, निवासी गांव गुढ़ा, पेशे से इलेक्ट्रिशियन हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में बताया कि उनका आना-जाना गहरी कलां, कागारौल निवासी सुशील कुमार के घर पर होता था। एक दिन सुशील ने बातचीत के दौरान उन्हें बताया कि वह मेट्रो में भर्ती करवा सकता है। दावा किया कि उसके रिश्तेदार वहां ऊंचे पदों पर हैं, और अगर 20 लाख रुपये खर्च किए जाएं तो निश्चित नौकरी लग सकती है।गजेंद्र के मुताबिक, सुशील ने अपने पिता हरदम, मां श्रीमती और भाई योगेंद्र उर्फ भोला से मिलवाया, जिन्होंने “गारंटी” भी दी। इसके बाद पंजीकरण के नाम पर 10 हजार रुपये लिए गए और धीरे-धीरे फोन पे के जरिए 3.27 लाख रुपये की वसूली कर ली गई।लेकिन जब वादे के मुताबिक नौकरी नहीं मिली और गजेंद्र ने पैसे वापसी की मांग की, तो सुशील और उसके परिजन टालमटोल करने लगे। धीरे-धीरे उन्होंने धमकी देना भी शुरू कर दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

See also  ज्ञानवापी के तीन मामलों की सुनवाई टली

इस घटना से लेना चाहिए सिख का सबक:बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को जब कोई ‘सरकारी नौकरी’ का सपना दिखाता है, तो वे आसानी से झांसे में आ जाते हैं। इस घटना से युवाओं को ठग रहे ठगों की बारे में बताती है कि ठग किस तरह भरोसे का जाल बुनकर लोगों की मेहनत की कमाई उड़ा लेते हैं।

सावधान रहें, सतर्क रहें। कोई भी नौकरी पैसे देकर नहीं बल्कि मेहनत से हासिल करनी चाहिए।

See also  स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मिले स्मार्टफोन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement