भक्ति और श्रद्धा के साथ बैंडबाजों संग निकली दक्ष कन्या मां भगवती की शोभायात्रा

MD Khan
2 Min Read

प्रजापति समाज द्वारा चैत्र माह की महाष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित शोभायात्रा

आगरा: मां भगवती की भक्ति में डूबे श्रद्धालु और बिखरे श्रद्धा के भाव, जब ढोल नगाड़ों और बैंडबाजों की धुनों के साथ हजारों श्रद्धालु निकल पड़े, तो हर दिशा में उल्लास और उमंग का माहौल था। देवी-देवताओं की 75 से अधिक आकर्षक झांकियों ने नगरवासियों को देवी लोक के दर्शन कराए। इस श्रद्धापूरित शोभायात्रा का आयोजन प्रजापति देवी मंदिर से किया गया, जिसे देख कर राहगीर भी रुक कर श्रद्धा और भक्ति का सम्मान करते नजर आए।

See also  आगरा का अग्रवन बनेगा खाटू श्याम का कला भवन

शोभायात्रा का शुभारंभ

शोभायात्रा का उद्घाटन पूर्व उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, लोकेश प्रजापति द्वारा किया गया। उन्होंने मां भगवती की पूजा अर्चना के बाद श्रीफल भेंट कर और झंडी दिखाकर शोभायात्रा की शुरुआत की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री उप्र योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे और भाजपा महानगर अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलन कर शोभायात्रा में विशेष योगदान दिया।

शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां और आकर्षक दृश्य

शोभायात्रा में सबसे पहले घोड़ों के साथ विघ्नविनाशक गणपति की प्रतिमा और मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की झांकी के दर्शन हुए। इस आयोजन में प्रमुख रूप से श्यामलाल, संजीव प्रजापति, श्रीचंद गोला, अजय, जयचंद्र, रविंद्र दक्ष प्रजापति, बैनीराम प्रजापति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विशेष योगदान दिया।

See also  Agra News: कैंसर को लेकर एसएन में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

शोभायात्रा का मार्ग और प्रमुख स्थल

नागबंद चौराहा स्थित प्रजापति देवी मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विभिन्न धार्मिक स्थलों और मोहल्लों से गुजरी। इस शोभायात्रा ने पंचकुईयां, जीआईसी ग्राउंड, कोठी मीनाबाजार, सिरकी मंडी, लोहामंडी चौराहा, तोता का ताल, मदिया कटरा, हरी पर्वत, रघुनाथ सिनेमा, चित्रा सिनेमा, काली बाड़ी मंदिर, नूरी दरवाजा, राजामंडी चैराहा, आगरा कॉलेज, टीबी हॉस्पिटल, खिड़की काले खां, पटेल नगर, मोती कटरा, नीरा हुसैनी चौराहा, सदर भट्टी और धाकरान चौराहा जैसे प्रमुख स्थलों से होकर प्रजापति देवी मंदिर पर विश्राम लिया।

See also  नवनिर्वाचित चैयरमैन व सभासदों का अछनेरा में किया गया जोरदार स्वागत
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement