घिरोर | नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्त माता को तरह – तरह से मनाते हैं । जिसमें गरबा और डांडिया के माध्यम से भी भक्त देवी मां की भक्ति करते हैं। ऐसी पौराणिक मान्यता है कि मां दुर्गा और महिषासुर के बीच युद्ध हुआ था और महिषासुर का वध किया था उसी उपलक्ष्य में मां के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है। कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में डांडिया दीवाने ग्रुप के द्वारा शुक्रवार की देर शाम डांडिया नाइट का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पांच दर्जन से अधिक महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं । सांय सात बजे से आरंभ हुआ कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चला जिसमें महिलाओं ने गरबा – डांडिया से संबंधित गीत और माता के भजनों पर नृत्य करते हुए डांडिया खेला । इसी बीच गेम भी कराए गए । टाइम पंक्चुअलिटी गेम में वंदना अग्रवाल ने प्राइज जीता । सेल्फी विद मी प्रोग्राम में खुशबू अग्रवाल और गुंजन जैन ने प्राइज जीता ।
इस अवसर पर मीता अग्रवाल , राजरानी गुप्ता, विजयरानी अग्रवाल, ममता अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल , स्वेता जैन , अंजू अग्रवाल , सारिका जैन, मिनी अग्रवाल , ज्योति अग्रवाल , डॉली जैन , रिचा अग्रवाल , भारती अग्रवाल, शालू अग्रवाल , स्वाति अग्रवाल , दीक्षा अग्रवाल , पलक गर्ग , यशी, निशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
डांडिया नाइट्स कार्यक्रम में जमकर झूमीं महिलाएं और युवतियां , डांडिया दीवाने ग्रुप के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment