उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड की बैठक में पारित हो गया है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लेगी।
नगर निगम बोर्ड की बैठक में भाजपा पार्षद संजय कुमार ने गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद का नाम बदलकर गजनगर या हरनंदी नगर रखा जाना चाहिए। भाजपा पार्षद शीतल देओल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि अब इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के पास भेजा जाएगा। सरकार इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लेगी और गाजियाबाद का नया नाम तय करेगी।
गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी। इस मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी हुए थे।