Agra News: फतेहपुर सीकरी: ताज महोत्सव के तहत फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक दीवान-ए-आम में आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में जयपुर के असलम साबरी ब्रदर्स ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कव्वाली कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं और वाह-वाही की।
कार्यक्रम का विवरण
साबरी ब्रदर्स ने अपनी मशहूर कव्वालियों जैसे “तिलक छाप सब छीनी तोसे नयना मिलाके”, “जो रब से न मांगे वो मांगे सब से”, “भोर भई जब आँखें खोलूँ तो दर्शन तेरे ही पाऊं”, “तू किसी ओर की जागीर है जान ए गज़ल”, “मेरा साया चले मेरे साथ अगर” और अन्य कई बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। उनकी हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों और वाह-वाही से उनका हौसला बढ़ाया।
अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, आईजी दीपक कुमार, ए डी जी अनुपम कुलश्रेष्ठ, जिलाधिकारी अरविंद बंगप्पा मलारी, उपाध्यक्ष ए डी ए एम अरुण मौली, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, मेजर जनरल रोहित मल्होत्रा, उप जिलाधिकारी राजेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि परमवीर चाहर, सज्जादानशी अरशद फरीदी, जीएम बीएसएनएल श्याम सिंह, ए एस ई ई सुरेश कुमावत, तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, संरक्षण सहायक दिलीप सिंह आदि शामिल थे।
कार्यक्रम का महत्व
यह कार्यक्रम ताज महोत्सव का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है। साबरी ब्रदर्स की कव्वाली ने दर्शकों को एक यादगार शाम दी और फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक माहौल में चार चांद लगा दिए।