हजारों अग्र बंधुओं को एक सूत्र में पिरोने की एक पहल
आगरा। सेल्फी रेस्टोरेंट आवास विकास आगरा पर महाराजा अग्रसेन महासभा के तत्वावधान में प्रकाशित अग्रवाल डायरेक्टरी के नवे संस्करण का विमोचन संपन्न हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मौजूद रहे।
अग्रवाल डायरेक्टरी में आगरा जिला और देहात क्षेत्र के लगभग तीस हजार अग्र बंधुओं के परिवार का विस्तृत ब्यौरा लगभग 550 प्रश्नों में संकलित किया गया है। “यह प्रयास निसंदेह काबिले तारीफ है। इससे समाज में आपसी लेनदेन, भाईचारा और व्यापार का नया मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही बंधुत्व की भावना बढ़ेगी।” यह विचार मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने विमोचन के दौरान व्यक्त किए।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि राजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, डॉ. अमित अग्रवाल और महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विकास मोहन बंसल ने अग्रवाल डायरेक्टरी के नए संस्करण का विमोचन किया।
इस शुभ अवसर पर अग्रवाल डायरेक्टरी के प्रधान संपादक विकास मोहन बंसल ने बताया कि “इसमें आगरा शहर के अलावा देहात क्षेत्र को भी शामिल करने की कोशिश की गई है। डायरेक्टरी में अग्रवाल परिवारों की जानकारी के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, पत्रकार मीडिया, मैरिज होम, टोरेंट पावर के अलावा सभी प्रमुख सरकारी विभागों के फोन नंबर शामिल हैं।
“जिन परिवारों की जानकारी इस अंक में नहीं है, वह अपने परिवार का ब्यौरा महासभा को भेज सकते हैं और डायरेक्टरी की वेबसाइट पर भी भेज सकते हैं। यह सुविधा पूर्णतया निशुल्क है।
विमोचन कार्यक्रम का संचालन विजय गोयल ने किया और अध्यक्षता प्रधान संपादक विकास मोहन बंसल ने की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से नितिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शशीकांत अग्रवाल, आर्यन बंसल, चंचल बंसल, धर्मेंद्र तायल, राज किशोर गुप्ता के अलावा दर्जनों पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।