सुमित गर्ग,
खेरागढ़ – कल दिनांक 14/04/2025 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पर ग्राम नगला उदैया,खेरागढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के जीर्णोद्धार व सौंदर्याकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।
कस्बा खेरागढ़ के ग्राम नगला उदैया में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के जीर्णोद्धार व सौंदर्याकरण कार्य का लोकार्पण सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेबीरानी मौर्य कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है वो इस कार्यक्रम में समय से पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।