दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। वृंदावन के चार सम्प्रदाय विद्युत ट्रांसफार्मर के समीप से होकर गौरा नगर कॉलोनी को जाने वाले रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कॉलोनी वासियों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनी वासियों ने कहा कि अगर अतिक्रमण से जल्द ही निजात नही दिलाई गई, तो कॉलोनीवासी एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार करेंगे। जिसके लिए कालोनीवासियों ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। जिसे लेकर एक बैठक शुक्रवार को मौनी बाबा बगीची ( हनुमान मंदिर) में संत रामस्वरूप ब्रहाचारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे सभी ने एक जुट होकर विरोध दर्ज कराते हुए कहा की वृंदावन की सबसे बड़ी कॉलोनी गौरानगर को माना जाता है, लेकिन वर्तमान में कॉलोनी की गलियां विकास के नाम पर अतिक्रमण का शिकार होकर सकरी होती जा रही है। जिसके कारण गलियों में छोटे चैपहिया वाहनों के प्रवेश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संत रामस्वरूप ब्रह्माचारी महाराज ने बताया की क्षेत्र की कॉलोनी में दस हजार से ज्यादा मतदाता और कई बड़े प्राचीन आश्रम भी है। जिनमे श्रद्धालुओ का आना आम बात है, लेकिन वर्तमान में श्रद्धालु तो दूर बल्कि पशुओं के लिए चारा आदि लाने में भी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।