1 महीने तक बंद रहेगा उत्तराखंड जाने वाला रास्ता, ये है वजह

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

सहारनपुर। उत्तराखंड की ओर जाने वाले लोगों को अब सोच समझकर निकलना पड़ेगा, क्योंकि उत्तराखंड जाने का अब एक और रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को अब अधिक समय और धन खर्च करके ही उत्तराखंड की राह पकड़नी होगी। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया है जनपद से उत्तराखंड जाने वाले सिडकी- झबरेड़ा मार्ग को 12 अप्रैल से 1 महीने के लिए बंद किया जा रहा है, क्योंकि इस रास्ते पर उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है।

12 अप्रैल से दिल्ली और यमुनोत्री हाईवे को 1 महीने के लिए बंद किए जाने की वजह से अब लोगों को अन्य रास्तों से होकर उत्तराखंड जाना पड़ेगा। दरअसल उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। सहारनपुर में यूपी से उत्तराखंड जाने वाले 6 मुख्य सड़कों पर प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। प्रवेश द्वार के लिए बीम डालने हेतु 1 महीने के लिए रास्ते को बंद किया जा रहा है।

See also  खेत मे बन रही थी अवैध कच्ची शराब, पुलिस ने शराब की फैक्ट्री की बरामद, 20लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार

हाल ही में दर्रा रीट से होकर गुजरने वाले दिल्ली यमुनोत्री हाईवे को 6 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। इसके बाद अब नांगल के सिड़की से उत्तराखंड जाने वाले झबरेड़ा मार्च 12 अप्रैल से 11 मई तक के लिए बंद किया जा रहा है। एक साथ दो रास्तों के बंद हो जाने से अब उत्तराखंड जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

See also  सिंचाई विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जेदारों की आई शामत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment