गाजीपुर. उत्तर प्रदेश में माफियाओं की पत्नियों ने यूपी पुलिस को पस्त कर दिया है. आलम यह है कि पुलिस उन्हें ढूढ़ नहीं पा रही है. पुलिस अब बाहुबली की पत्नियों को भी नहीं पकड़ पा रही है. माफिया अतीक की पत्नी के बाद मुख्तार की पत्नी पर भी पुलिस ने अपना शिकंजा कस दिया है. फरार शाइस्ता के बाद आफसा अंसारी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. आफसा अंसारी पर इनाम की राशि 50 हजार रुपए घोषित की गई है. इसी बीच अफशां अंसारी की तलाश में मऊ पुलिस गाजीपुर पहुंच गई.
मऊ पुलिस ने गाजीपुर स्थित माफिया मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास फाटक समेत अन्य कई जगहों पर आफसा की तलाश में छापा मारा. मऊ पुलिस गाजीपुर के कई स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी करने के बाद भी पुलिस के खाली हाथ वापस लौट आई. गाज़ीपुर पुलिस ने अफशां 50 हजार का इनाम घोषित किया है. जबकि मऊ पुलिस ने अफशां पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.
वहीं, मऊ एसपी अविनाश पांडे के अनुसार, माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी एक मामले में वांछित हैं. उसके खिलाफ जिले के दक्षिण टोला थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है. उन्होंने बताया अफशां अंसारी फरार चल रही हैं. इसलिए इनाम की घोषणा की गई है. एक स्थानीय कोर्ट ने इस मामले में मुख्तार और अफशां के खिलाफ वारंट जारी किया था.