हत्या के सुराग जुटाने में खाली हाथ रही पुलिस, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी
किरावली (आगरा)। थाना किरावली क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई युवक की नृशंस हत्या का राज अब तक नहीं सुलझ पाया है। 23 मार्च को मिढ़ाकुर के पास जयपुर हाईवे और रेलवे लाइन के बीच एक अज्ञात युवक मरणासन्न अवस्था में मिला था। उसके हाथ-पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे और सिर को ईंट से बेरहमी से कुचला गया था।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई। मौके से खून से सनी ईंट और एक बच्चे का जूता बरामद हुआ था। युवक के हाथ पर ‘सुनील’ नाम अंकित था, जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस ने 72 घंटे की कानूनी प्रक्रिया के बाद शव का अंतिम संस्कार लावारिस के रूप में करा दिया। एक माह बीतने के बावजूद पुलिस हत्या के कारण, आरोपियों की पहचान और मृतक की शिनाख्त—तीनों मोर्चों पर विफल साबित हुई है।
थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि युवक की पहचान के लिए अखबार में विज्ञप्ति जारी कराई गई थी। हाथरस, एटा, कासगंज और फिरोजाबाद चारों जनपदों की गुमशुदगी रिपोर्टों से मिलान कराया गया है। डीसीआरबी पर अपलोड गुमशुदगी रिपोर्टों की भी जांच की जांच कराई जाएगी है।फिलहाल, युवक की बर्बर हत्या की गुत्थी जस की तस बनी हुई है। पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है, जिससे जनमानस में असंतोष व्याप्त है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उस युवक की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई, और वह था कौन?