झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
*57 बार रक्तदान कर चुके हैदर अली की कहानी उनकी ज़ुबानी*
हैदर अली एक्टर ने बताया की वो रक्तदान कर समाजसेवा करने के साथ साथ फिल्मो ओर सीरियल मे भी काम करते है।हैदर अली ने बताया की जब वो दिल्ली मे थे तभी उनके पापा दिल्ली से लापता हो गये थे वो अपने पापा की फोटो ले कर टीवी सीरियल वालो के पास गये ओर पापा की फोटो निकालने को कहा उन्होंने कहा की हम तुम्हारे पापा की फोटो टीवी मे निकाल देंगे पर तुम स्मार्ट हो तुम टीवी सीरियल मे काम क्यो नही कर लेते।बस फिर हैदर अली ने ऑडिशन दिया ओर उन्हे टीवी सीरियल मे काम मिल गया फिर उसके बाद उन्होंने बड़ी फिल्मो शहीद चंद्र शेखर आज़ाद,भूल भूलैया 3,लव की अरेंज मैरिज, बुंदेलखंड कॉट्टेज, मै बनुँगी मिस बुंदेलखंड,KGN, दो पहिया,ओर हाल मे ही प्रकाश झा जी जैसे बड़े डायरेक्टर की फिल्म जनादेश मे काम कर चुके है।हैदर अली ने बताया वो अभी तक 20 फिल्मो मे काम कर चुके है।

हैदर अली ने बताया की वो अब तक 57 बार रक्तदान कर समाजसेवा करते रहते है। इस काम के लिए उन्हे एक्टर राहुल राय,आर्यन वैद,अमन वर्मा,एक्ट्रेस सुष्मिता मुखर्जी,टीना दत्ता,डायरेक्टर राजेश मित्तल,राम बुंदेला,समीर खान,पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ,वरिष्ठ नेता अरविन्द वशिष्ठ समाजवादी पार्टी, के DM ,CMO ,CMS ,डॉक्टर गुप्ता ,ओर अनेक सामाजिक संस्थाओ द्वारा शील्ड,सर्टिफिकेट,मैडल, शाल, ओर नकद पुरसकार दे कर सम्मानित किया जा चुका है। हैदर अली ने बताया की हाल मे ही डायरेक्टर समीर खान जी ने उन्हे 57 बार रक्तदान करने पर सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया। हैदर अली ने बताया की उनका बस एक ही सपना बाकी है जैसे अच्छे काम के लिए देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लोगो को सम्मानित करते है वैसे ही रक्तदान कर समाजसेवा करने पर उन्हे भी सम्मानित करे ओर हैदर अली ने बताया की उन्हे ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है की उनका ये सपना एक न एक दिन जरूर पूरा होगा। हैदर अली ने बताया अभी हाल मे ही उनकी फिल्म KGN जिसके डायरेक्टर जगमिंदर सिंह हुंडल उर्फ़ जग्गी सर है प्रसार भारती बेब्स OTT पर आ गई है सब लोग जरूर देखे इसमे उन्होंने अंग्रेज पुलिस का रोल किया है।
