आगरा। अवैध बारात घरों के शोषण और उनकी अनियमितताओं को लेकर ‘सिस्टम तो सुधरेगा’ संगठन ने आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने पांच वर्ष पूर्व अवैध रूप से संचालित 35 बारात घरों के खिलाफ की गई कार्यवाही की याद दिलाई है, जिसमें विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र एक सप्ताह में मांगे गए थे।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने अवैध बारात घरों का निरीक्षण किया था और नोटिस जारी किए थे, लेकिन यह कार्यवाही केवल कागजों तक सीमित रह गई।ताजगंज क्षेत्र के वर्तमान में अवैध बारात घरों के कारण ध्वनि प्रदूषण और बिना पार्किंग की सुविधा के रोड पर जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जो विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी है। संगठन ने इन मुद्दों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।