पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ में जनपद अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, और हापुड़ में कार्यरत 102, 108 एंबुलेंस कर्मियों को लखनऊ से आई टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में कर्मियों को आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल की जाने वाली इक्विपमेंट के बारे में बताया जा रहा है।
अलीगढ़ जनपद के नोडल अधिकारी मोहम्मद अरशद ने बताया कि लखनऊ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण को पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में क्वालिटी ऑडिटर मुकुल सिंह, मोहम्मद साकिब, और ईएमएलसी डिपार्टमेंट से नवनीत सिंह द्वारा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में कर्मियों को अंबु बैग, नेबुलाइजर, स्प्लिंट, सक्शन मशीन, सी कॉलर, हेड मोबिलाइज किट आदि के इस्तेमाल के बारे में बताया गया। यह प्रशिक्षण समय-समय पर कराया जाता है।
प्रशिक्षण के दौरान रीजनल मैनेजर नेहाल राजा और ईएमई चंद्रशेखर शर्मा, हृदेश कुमार, दीपक कटारिया, नागेंद्र कुमार, और अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।