आवास विकास परिषद् की टीम सेक्टर 12ए स्थित भवन पर कब्जा लेने गई, लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण वापस लौटी
आगरा, 20 अक्टूबर 2023: आवास विकास परिषद् की टीम शुक्रवार को सेक्टर 12ए स्थित भवन सं. 335 पर कब्जा लेने गई। लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण टीम वापस लौट गई।
जानकारी के मुताबिक, आवास विकास परिषद् को न्यायालय से आदेश मिले थे कि भवन सं. 335 पर आवन्टी संगीता को कब्जा परिषद् द्वारा दिलाया जाए। उसी सम्बन्ध में टीमें कार्यवाही को आई थीं।
हालांकि, मौके पर मौजूद पुष्पेंद्र तोमर ने दावा किया कि उनके पिता रोहितेंद्र तोमर ने संगीता को उक्त भवन के पैसे तय कर चुका दिए हैं। जिसके पैसे चुकाने की रसीदे भी उनके पास हैं।
पुष्पेंद्र के पिता ने वर्ष 2003 में संगीता को उक्त भवन को विक्रय करते हुए रजि० पावर ऑफ अटोरनी एवं विक्रय अनुबन्ध किया था। उसके बाद पुष्पेंद्र के पिता ने परिषद की बकाया किस्ते जमा की थीं। दुर्भाग्य से पुष्पेंद्र के माता-पिता की दुर्घटना में एक साथ मृत्यु हो गई। बालिग होने के बाद पुष्पेंद्र ने आवंटी संगीता से मकान अपने नाम करने को कहा तो वर्ष 2018 में आवंटी ने शेष दो किस्ते भी पुष्पेंद्र से जमा करा ली। और तब से अब तक पुष्पेंद्र को टहला रही है।
पुष्पेंद्र के पक्ष ने आरोप लगाया कि पूरी रकम चुकता होने के बाद संगीता की नीयत में खोट आ गया और उन्होंने आवास विकास परिषद् में कब्जा दिलाने की झूठी शिकायत की है।
आवास विकास के अधिकारियों ने पुष्पेंद्र को 23 सितंबर तक का समय खाली करने को दिया है। फिलहाल कोई कार्यवाही किये बिना टीम वापस चली गई।
शांति बनाये रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।