चिरगांव (झाँसी), उत्तर प्रदेश: सुल्तान आब्दी, चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देदर में उस समय अद्भुत दृश्य देखने को मिला जब ग्राम प्रधान दीप चंद्र यादव के पुत्र अभिषेक यादव और उनकी नवविवाहित पत्नी की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई। खजुराहो से दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर देदर पहुंचे प्रधान पुत्र और बहू को देखने के लिए पूरे गांव में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
देदर गांव के निवासियों में हेलीकॉप्टर से हुई इस विदाई को लेकर खासा उत्साह देखा गया। हर कोई इस अनोखे दृश्य को अपनी आँखों से देखना चाहता था, जिसके चलते गांव में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। चिरगांव क्षेत्र के इतिहास में यह पहला अवसर था जब किसी नवविवाहित जोड़े की विदाई हेलीकॉप्टर से संपन्न हुई, जिसके कारण यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पूरा सहयोग दिया और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई। इसके अतिरिक्त, एहतियात के तौर पर अग्निशमन यंत्र भी मौके पर मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर को गांव के समीप एक खेत में उतारा गया, जहाँ पहले से ही प्रधान पुत्र और बहू की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा थी।
ग्रामीणों ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद से ग्राम देदर में एक ही परिवार का प्रधान पद पर वर्चस्व रहा है। दीपचंद यादव को गांव की जनता का अटूट प्यार और विश्वास प्राप्त है। हर बार हुए चुनावों में विपक्षी उम्मीदवारों ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन ग्रामीणों के स्नेह और समर्थन के आगे वे हमेशा पराजित हुए और प्रधानी की बागडोर दीपचंद यादव के हाथों में ही रही।
इस अवसर पर जय हिंद यादव वीरपुरा, दिनेश यादव औपारा, मानसिंह यादव चिरगांव, टिंकू यादव चिरगांव एवं समस्त ग्रामवासी और पुलिस बल मौजूद रहे, जिन्होंने इस भव्य विदाई समारोह को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। हेलीकॉप्टर से हुई यह विदाई देदर गांव के इतिहास में एक यादगार घटना बन गई है।