कई जिलों में नगरपालिका चेयरमैन में भी फंसा है पेच, कई जगह टिकट फाइनल होने के बाद दूसरे दावेदार ने लगवा दिया है हाई कमान से जैक, मामला फंसा….
बीजेपी के मेयर प्रत्याशियों की सूची को लेकर फंसा पेंच
रात मेयर प्रत्याशियों की सूची घोषित होने की संभावना, लखनऊ मेयर पद के दावेदारों को लेकर फंसा है पेंच
लखनऊ मेयर पद के लिए 3 प्रबल दावेदारों के नाम चर्चा में हैं।
अपर्णा यादव, संयुक्ता भाटिया, अलका पारीक ने इस पद के लिए की है दावेदारी।
अटल के निजी सचिव शिवकुमार की बहू हैं अलका पारीक।