गोंडा। समय-समय पर अपने बयानों के माध्यम से हेगडी दिखाने के लिए विख्यात हो चुके बीजेपी सांसद के लोकसभा प्रत्याशी के बेटे के काफिले की कार ने बेकाबू होते हुए बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया है। दोनों लड़कों की मौत हो जाने के बाद इकट्ठा हुई पब्लिक ने मौके पर जबरदस्त हंगामा किया।
घटना के बाद पैदा हुए तनाव के चलते दुर्घटना करने वाली गाड़ी को भी फूंकने का प्रयास किया गया है। लेकिन भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने किसी तरह पब्लिक को शांत कराया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों लड़कों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह का बेटा करण भूषण सिंह जो लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत केसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है, अपने काफिले के साथ जा रहा था। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी बेकाबू हो गई और उसने बाइक पर जा रहे दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। कार के नीचे कुचले जाने से दोनों लड़कों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो जाने से मौके पर जबरदस्त तनाव पैदा हो गया है। इकट्ठा हुई पब्लिक पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गई और रास्ता जाम करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को शव नहीं उठाने दिए।
इसे लेकर पुलिस की पब्लिक के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई। इस दौरान जब दुर्घटना करने वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी को फूंकने का प्रयास किया गया तो इसी बीच भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और गुस्साए लोगों को किसी तरह शांत करते हुए दोनों लड़कों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की है।
लोगों के उग्र होने की स्थिति को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी और तहसीलदार कई थानों की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे हैं। घटना की तहरीर मृतकों के परिजनों में शामिल महिला चंदा बेगम की ओर से कोतवाली में दी गई है।