बिछवां (मैनपुरी): जनपद एटा के थाना बिछवां क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता का अपने प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने थाने में आरोपी प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव सुन्नामई निवासी राधा देवी पत्नी सुशील कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 7 अप्रैल को शाम करीब पांच बजे उनके घर पर कोई नहीं था। परिवार के सभी सदस्य खेत पर गेहूं काटने गए हुए थे। घर पर उनकी देवरानी मीरा देवी पत्नी समीर कुमार अकेली थी। इसी दौरान मीरा देवी अपने प्रेमी, जो कि ग्राम लोया बादशाहपुर थाना बागवाला एटा का रहने वाला है, के साथ चली गई।
पीड़ित राधा देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी देवरानी मीरा देवी घर में रखी नकदी और जेवरात भी अपने साथ ले गई है।
थाना बिछवां पुलिस ने राधा देवी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार विवाहिता और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है। इस घटना से पीड़ित परिवार सदमे में है और गांव में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।