दबंगों के हौसले बुलंद कब्जाई जमीन, अधिकारियों पर भी मिली भगत की आशंका, पीड़ित ने की लिखिए शिकायत; मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

Danish Khan
2 Min Read
दबंगों के हौसले बुलंद कब्जाई जमीन, अधिकारियों पर भी मिली भगत की आशंका, पीड़ित ने की लिखिए शिकायत; मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

एटा/जलेसर। भू माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार लगातार अधिकारियों को आदेश कर रही है लेकिन उसके बावजूद जलेसर जनपद एटा में जतिन बघेल पुत्र शिवराज सिंह निवासी नौहखास द्वारा मुख्यमंत्री से लिखित तौर पर शिकायत की गई है।

पीड़ित ने लिखित शिकायत के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरे पिता फरीदाबाद में लिमिटेड कम्पनी में कार्य करते थे और अपने पूरे परिवार को लेकर फरीदाबाद में ही निवास करते थे। मेरे पिता का मौजा नेहखास में गाटा सं० 8864/0.7690 व गाटा सं० 693/0 446है। कुल दो किता रकवा 1.21580 में सम्पूर्ण अधिकार प्राप्त काविज व दखील स्वामी थे। मेरे पिता शिवराज सिंह पुत्र जोरावर सिंह की मृत्यु दिनांक दिसम्बर 2021 में बीमारी के कारण हो गयी थी।  अपने पिता का इकलौता वारिस हूँ। मेरे गाँव के जाटव समाज के रामखिलाड़ी व रोशन लाल पुत्रगण जोरावर सिंह जाटव ने कूटरचित तरीके से मेरे पिता के नाम वाली भूमि पर अपने नाम अंकित करा लिया हैं। उक्त के सम्बन्ध में मैंने अपना वाद दायर किया था जिसमें उक्त का फैसला भी मेरे पक्ष में आया तथा आदेश हुआ कि लेखपाल द्वारा पैमाइश कर मेरे पिता की भूमि पर प्रार्थी का नाम दर्ज किया जाये। लेखपाल गाँव में पैमाइश के लिए गये और थोडी देर पैमाइश कर वहीं से चले आये तथा कहा कि मेरे पास और भी काम है।

See also  पंडित भृगु नाथ चतुर्वेदी कॉलेज में "नशा मुक्त समाज" पर संगोष्ठी, युवाओं को किया गया जागरूक

प्रार्थी ने आरोप लगाते हूए बताया मुझे तो लगता है कि लेखपाल ने भी विपक्षीगणों से सांठ गांठ कर भारी मात्रा में रकम लेने का भी आरोप लगाया फर्जी कार्य कर प्रार्थी के पिता की नाम वाली भूमि पर प्रार्थी का नाम दर्ज नहीं किया गया तो प्रार्थी के साथ अपूर्णनीय क्षति होना सम्भावित है। ऐसी स्थिति में उक्त प्रकरण की गहनता पूर्वक जाँच कराकर अपने पिता की जमीन लेने की मांग की है।

पीड़ित का कहना है कि पिता की भूमि नहीं मिली तो में आत्मदाह करने को मजबूर होगा।

See also  पंडित भृगु नाथ चतुर्वेदी कॉलेज में "नशा मुक्त समाज" पर संगोष्ठी, युवाओं को किया गया जागरूक
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement