- आगरा। कभी दबंगई तो कभी विवादों में नाम—भाजपा नेता और पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का बेटा संजीव पाल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार रोडवेज बस चालक से सड़क पर हुई गर्मागर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
घटना का वीडियो किसी यात्री ने बनाया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि फतेहपुर सीकरी के पूर्व विधायक का बेटा अपनी काली थार गाड़ी को बस के सामने खड़ी कर देता है। बस के चारों तरफ उसके समर्थक भी खड़े नज़र आते हैं। तभी एक युवक थार से डंडा निकालकर बस चालक पर टूट पड़ने की कोशिश करता है।इसी दौरान बस चालक भड़क उठता है और कैमरे के सामने जोर-जोर से चिल्लाता है— “इनका वीडियो बनाओ… निकाल पिस्टल, अब दिखा पिस्टल!”। पलटवार करते हुए संजीव पाल धमकी देते हैं— “तुझे तोड़ के फेंक दूंगा।” चालक भी पीछे नहीं हटता और कहता है— “तुझे मैं फेंक दूंगा।”कुछ देर तक दोनों तरफ से गाली-गलौज और धमकियों का दौर चलता है। वीडियो रिकॉर्ड होता देख संजीव पाल अचानक अपनी गाड़ी में बैठते हैं और समर्थकों के साथ मौके से खिसक जाते हैं। वहीं बस चालक उनके एक साथी को दबोच लेता है।विवाद किस वजह से शुरू हुआ—यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। लेकिन वायरल वीडियो ने पूर्व मंत्री के बेटे को एक बार फिर चर्चाओं के घेरे में ला दिया है।